The News Wall
साहस सच दिखाने की।

Ranchi: झारखंड में गहराया बिजली संकट, दो-दो मिनट पर कट रही बिजली

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

रांची- बिजली संकट एक बार फिर राज्य में गहरा रहा है. राज्य भर में उपभोक्ता इससे परेशान है. आलम ये है कि डीवीसी कमांड एरिया में हर चार से पांच मिनट में बिजली काटी जा रही है. तो अन्य जिलों में रात रात भर बिजली की आंख मिचौली जारी है. राजधानी रांची में भी स्थिति यहीं है. जहां शहरी इलाकों में लोड शेडिंग और लाइन मरम्मत के नाम पर 8 से 9 घंटे तक बिजली कट रही है.

विज्ञापन

विज्ञापन

वहीं ग्रामीण इलाकों में स्थिति और भी गंभीर है. इन इलाकों में हरमू, पुंदाग, तुपूदाना, रातु रोड, नामकुम, डोरंडा, बरियातू, कोकर, होटवार समेत अन्य इलाकें शामिल है. जहां घंटों बिजली गुल रही है. जेबीवीएनएल एरिया बोर्ड की मानें तो कुछ इलाकों में लोड शेडिंग की जा रही है. जबकि कुछ इलाकों में लाइन मरम्मत और पेड़ों की छंटाई के लिये बिजली काटी जा रही है. जानकारी हो कि बरसात के पहले बिजली बोर्ड की ओर से बिजली तार, ट्रांसफॉर्मर समेत अन्य संसाधानों की मरम्मत की जाती है.राज्य में प्रतिदिन बिजली 1500 से 1600 मेगावाट बिजली की मांग रहती है.

पिछले कुछ महीनों से राज्य में बिजली संकट गंभीर होता जा रहा है. औद्योगिक इलाकों में इसकी स्थिति और भी भयावह है. चैंबर ऑफ कॉर्मस से लेकर जेसिया तक समय समय पर इस बात को उठाते आ रहे है. अलग अलग स्तरों पर वार्ता भी की जा रही है. इसके बाद भी औद्योगिक इलाकों में बिजली की स्थिति नहीं सुधर रही है. नतीजा ये है कि अब औद्यौगिक ईकाईयों में भी तीन चार मिनट में बिजली गुल होने लगी है. पिछले दिनों हुई चैंबर कार्यकारिणी की बैठक में भी बिजली संकट पर चिंता जतायी गयी थी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

- Sponsored

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

Comments are closed.