रांची- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में झारखंड के सपूत असिस्टेंट कमांडेंट शांति भूषण तिर्की शहीद हो गए हैं. नक्सलियों के साथ ये मुठभेड़ बीजापुर के पुतकेल जंगल में हुई. सीआरपीएफ 168 बटालियन और नक्सलियों के बीच इस मुठभेड़ में एक जवान जख्मी भी हुआ है.
इस मुठभेड़ में एक जवान के भी जख्मी होने सूचना मिल रही है. बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने इस घटना की पुष्टि की है. घटनास्थल अंदरुनी गांव में होने के कारण फ़ोर्स अभी भी जंगलों में डटी हुई है. घटनास्थल के लिए और भी फ़ोर्स रवाना की गई है. घायल जवान अप्पा राव को बेहतर चिकित्सा के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया.

विज्ञापन
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए असिस्टेंट कमाडेंट शांति भूषण तिर्की मूल रूप से सिमडेगा के केसारी गोबरी टोली के निवासी थे. वर्तमान में वे रांची के डिबडीह में रह रहे थे. उनकी पत्नी का नाम पुष्पा तिर्की है. वह अपने पीछे पुत्र अनिकेत और पुत्री अनीशा को छोड़ गये हैं. उन्होंने साइंस में स्नातक किया था. उन्होंने 25 फरवरी 2003 में सीआरपीएफ को ज्वाइन किया था. 4 अगस्त 2018 को असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में 168 बटालियन में उनकी पोस्टिंग हुई थी. उनकी शहादत की खबर आते ही सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने के लिए तांता लगा हुआ है.
Ranchi: कांके में अज्ञात अपराधियों ने जमीन कारोबारी को मारी गोली, हालत गंभीर
Comments are closed.