लद्दाख, अण्डमान और उत्तर पूर्व के राज्यों में फंसे श्रमिकों को चार्टड प्लेन से लाने की अनुमति प्रदान करें गृह मंत्री – हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से अनुरोध किया है कि अण्डमान-निकोबार, लद्दाख और उत्तर पूर्व के राज्यों में लॉकडाउन की वजह से फंसे झारखण्ड के श्रमिकों को चार्टड प्लेन से लाने की अनुमति प्रदान करें। क्योंकि इन श्रमिकों को किसी अन्य परिवहन के माध्यम यथा बस या ट्रेन से लाना फिलहाल संभव नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न राज्यों में फंसे झारखण्ड के लोगों को लाने की अनुमति प्रधानमंत्री द्वारा मिली। इसके बाद लॉकडाउन में फंसे राज्य के करीब डेढ़ लाख श्रमिक, छात्र व अन्य लोग झारखण्ड आ चुके हैं। लेकिन लद्दाख में करीब 200, उत्तर पूर्वी राज्यों में करीब 450 श्रमिक अब भी फंसे हुए हैं, जिन्हें ट्रेन या बस से लाना फिलहाल संभव नहीं। इससे पूर्व भी 12 मई को मामले से संबंधित आग्रह गृह मंत्रालय से किया गया है। देश में जारी लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे ने श्रमिक ट्रेनों के अतिरिक्त 1 जून से 200 यात्री ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग गुरुवार से शुरू हो गयी है. रेलवे ने इन ट्रेनों के नियमों में भी काफी बदलाव किया गया है जो यात्रा करने वालों के लिए जानना बेहद जरूरी है. इसमें सबसे पहला तो ये कि इन ट्रेनों में एसी और नॉन-एसी, दोनों तरह के कोच होंगे जो पूरी तरह आरक्षित होंगे. यानी इन ट्रेनों में कोई भी कोच अनारक्षित नहीं होगा. इन ट्रेनों का किराया सामन्य ही होगा. बिना कन्फर्म टिकट यात्री यात्रा नहीं कर सकेंगें. इन 200 ट्रेनों के लिए सिर्फ IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन ई-टिकटिंग की सुविधा होगी. इन ट्रेनों के लिए किसी भी रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर नहीं खुलेगा. साथ ही आईआरसीटीसी के एजेंट भी इन ट्रेनों के लिए टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. सिर्फ रेलवे की वेबसाइट से ही टिकट की बुकिंग की जा सकेगी.
Comments are closed.