The News Wall
साहस सच दिखाने की।

Hazaribag: गिरिडीह से रांची जा रही बस हजारीबाग में नदी में गिरी, 5 की मौत, 45 लोग घायल

- sponsored -

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

हजारीबाग- गिरिडीह से रांची जा रही बस हजारीबाग के टाटीझरिया में नदी में गिर गई. इस हादसे में 5 लोगों के मरने की सूचना है, जबकि दर्जनों घायल हैं. प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.

राहत बचाव कार्य जारी है. फंसे हुए लोगों को गैस कटर मशीन से बस को काट कर निकला जा रहा है. मरने वालों में दो महिला शामिल हैं. यह हजारीबाग के दारू थाना क्षेत्र की घटना है. बस गिरिडीह से रांची जा रही थी. बस में सभी सिख समुदाय के लोग सवार थे जो र्कीतन समागम में शामिल होने गिरिडीह के स्टेशन रोड के प्रधान गुरुद्वारा से रांची जा रहे थे.

विज्ञापन

विज्ञापन

बताया जा रहा है कि बस की पत्ती टूटने के बाद बस अनियंत्रित हो गई. बस में कुल 52 यात्री सवार थे. फिलहाल मृतकों के नाम सामने नहीं आ पाए है. जानकारी के अनुसार तीन तीर्थ यात्रियों का शव बाहर निकाले जा चुके है. जबकि चाौथा शव अब भी बस में ही फंसा हुआ है. जानकारी मिलने के बाद हजारीबाग प्रशासन भी हरकत में आया और डीसी नैंसी सहाय के निर्देश पर राहत कार्य शुरू कराया गया है. इस दौरान घटना की जानकारी मिली तो गिरिडीह से भी सिख समुदाय के काफी संख्या में लोग घटनास्थल के लिए रवाना हुए है .

katihar : हाजत में युवक की मौत के बाद हंगामा, लोगों ने पुलिस पर किया हमला, दस जवान जख्मी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

- Sponsored

- Sponsored

Comments are closed.