बोकारो- झारखंड के बोकारो जिले में झंडा फहराने के दौरान करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं 2 जवान घायल हो गए हैं.यह घटना जिले के पुलिस लाइन में हुई है.मृतक का नाम बागेश्वर बताया जा रहा है .
वहीं घायल व्यक्ति का नाम राजकुमार मुंडा है, जिनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. राजकुमार मुंडा बोकारो पुलिस मेंस एसोसिएशन के जिला मंत्री हैं.यह घटना ग्यारह हजार वोल्ट की तार की चपेट में आने के वजह से हुई है.घायलों को बोकारो के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
बता दें कि इससे पहले रविवार देर शाम राजधानी रांची में कांके थाना इलाके में झंडा फहराने के दौरान एक ही परिवार के 3 सदस्य की मौत हो गई थी. ये सभी आपस में भाई बहन थे. 24 घंटे के अंदर झारखंड में करंट लगने और हताहत होने की यह दूसरी घटना है.
Comments are closed.