The News Wall
साहस सच दिखाने की।

Deoghar: कल से सुल्तानगंज में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, मेला में सादे लिबास में मौजूद रहेंगे पुलिसकर्मी

- sponsored -

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

देवघर- विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला कोरोना काल के दो साल बाद इस बार 14 जुलाई से शुरू हो रहा है. अजगैबीनाथ धाम में श्रावणी मेला का उदघाटन होना हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है । और जिले के डीएम सुब्रत कुमार सेन,एसएसपी बाबुराम,डीडीसी प्रतिभा रानी, एसडीओ धन्नजय कुमार,सहित जिला एंव प्रखंड के अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का निरक्षण करते हुये श्रावणी मेला उदघाटन स्थल का जायजा लिये।

इस दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मिडिया को बताया कि श्रावणी मेला उदघाटन जहाज घाट पर बने नमामि गंगे तहत घाट पर शाम 4 बजे होगा । श्रावणी मेला का उद्घाटन मे बहुचर्चित कलाकार हंसराज पहुचेंगे और बिहार के उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद सहित मंत्री गण रहेंगे। वही मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सारी तैयारी पुरी कर ली गई हैं।सभी विभाग के द्वारा कांवरिया कि व्यवस्था के लिए तैयारी कि जा रही हैं।

गंगा घाट में बेरिंकेटिंग कि व्यवस्था कि गई हैं। साथ ही एसएसपी बाबुराम ने मिडिया को बताया कि सुरक्षा को लेकर श्रावणी मेला क्षेत्र में 14 सेंटर बनाये गये हैं।6 सहायक थाना बनाए गए हैं।जगह जगह बेरिंकेटिंग लगाये गये हैं।बाहर से आनेवाले बडी वाहनों को प्रवेश नहीं दिये जाएगें।शहर के व्यवसाईयों के लिए रात्री मे वाहन प्रवेश कि अनुमति दि गई हैं।इस दौरान जिला एंव प्रखंड के तमाम अधिकारी मौजुद थे।

विज्ञापन

विज्ञापन

श्रावणी मेला को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि मेला को लेकर 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्रो के बांटा गया है जो रोजाना रिपोर्ट लिया जाएगा और सभी चौक चौराहा पर कुल80 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है और पुलिस बल की तैनाती की गई है।जो हमेशा मोनेटरिंग की जाएगी। डीएम सुब्रर कुमार ने बताया कक श्रावणी मेला को लेकर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसमे सभी विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे और जहाँ भी समस्या की सूचना आएगी जैसे साफ सफाई स्वास्थ्य सम्बंधित और भी कोई अन्य समस्या जिसको तरन्त व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना कर समस्या कक निदान कि जाएगी। व्हाट्सएप ग्रुप की निगरानी भागलपुर के डीआरडीए को बनाया गया है।

श्रावणी मेला को लेकर भागलपुर जिले के एसएसपी बाबू राम ने बताया की सुरक्षा की पुख्ता इंतेजाम किया गया है ट्राफिक पर विशेष निगरानी बनी रहेगी और सभी जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है और कांवरियों के बीच सादे लिबास में पुलिसकर्मी करेंगे ड्यूटी ओर चोर पैकेट मारो पर रहेगी पैनी नजर।

इसके अलावा श्रावणी मेला में 11 स्थाई स्वस्थ केंद्र बनाए गए है जिसमे तीनो टाइम के डॉक्टर पारा मेडिकल समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहेगी। मेडिकल कैम्प में कोरोना टेस्टिंग और कोरोना वैक्सिनेशन की भी व्यवस्था रहेगी। अगर किसी श्रद्धालु को सर्दी या जुकाम होगी तो पहले उसे एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। साथ ही आरटीपीसीआर जांच की भी व्यवस्था की गयी है. पॉजिटिव पाए जाने पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाएगा। मेला में पूरी तरह सतर्कता बरती जाएगी।

 

 

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

- Sponsored

- Sponsored

Comments are closed.