रांची- विधानसभा का सत्र शुरू होने के पूर्व आज सत्ता एवं विपक्ष के लोग विस परिसर में धरना पर बैठे. पिछड़ों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर भाजपा विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया. विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. स्पीकर ने 12 बजकर 15 मिनट तक के लिए कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा की.
वहीं, सत्ता पक्ष की ओर झामुमो विधायक स्थानीय नीति को लेकर धरने पर बैठे. इनका साथ कांग्रेस विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने दिया, वे भी धरने पर बैठे. झामुमो विधायकों की मांग है कि एक टाइम प्रेम के अंदर खतियान आधारित स्थानीय नीति को लागू करे. जेएमएम विधायकों के धरने पर शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा कि यह हक की लड़ाई है हम इसे लेकर रहेंगे।

विज्ञापन
सत्ता पक्ष के धरने पर बैठने पर भाजपा ने तंज कसते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के विधायक जो मांग कर रहे हैं, वह किनसे कर रहे हैं, लंदन की सरकार से, इंग्लैंड की सरकार से, अमेरिका की सरकार से या अपनी हेमंत सरकार से. विपक्ष ने कहा इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि सत्ता पक्ष विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. ये भले ही सत्ता पक्ष में हो लेकिन इसकी मानसिकता विपक्ष वाली है.
Ranchi: बजट पेश होने से पूर्व भाजपा का हंगामा, विधानसभा की कार्यवाही 45 मिनट के लिए स्थगित
Comments are closed.