मुकेश अंबानी की टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो के लिए ट्राई द्वारा जारी दिसंबर 2021 के आंकड़े अच्छे नहीं रहे। ट्राई द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक, दिसंबर 2021 में 12.9 मिलियन (1.29 करोड़) ग्राहकों ने देश की सबसे बड़ी कंपनी जियो का साथ छोड़ दिया है। दूसरी तरफ, BSNL से 1.1 मिलियन (11 लाख) और भारती एयरटेल ने 0.47 मिलियन (4.70 लाख) यूजर्स जोड़े। वहीं, वोडाफोन आइडिया (Vi) से 16 लाख यूजर्स अलग हो गए।
बता दें कि BSNL की अभी देश भर में 4G नहीं है। हालांकि, कंपनी को सस्ते टैरिफ फायदा मिला है। दिसंबर में जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने नए डेटा प्लान लागू कर दिए थे।

विज्ञापन
दिसंबर के दौरान 8.54 मिलियन (85.4 लाख) मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी किए गए। जिनमें से 4.91 मिलियन अनुरोध जोन-1 से और शेष 3.63 मिलियन अनुरोध जोन-2 से आए। एमएनपी जोन-1 में सबसे ज्यादा अनुरोध महाराष्ट्र में किए गए, जबकि एमएनपी जोन-2 में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा एमएनपी अनुरोध किए गए।
Comments are closed.