The News Wall
साहस सच दिखाने की।

India: जून से बदल रहे हैं ये 5 नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

- sponsored -

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

देश- मई महीना समाप्त होने ही वाला है. हर नए महीने की शुरुआत होते ही ऐसे कुछ नियम बदल जाते हैं, जो सीधे आपकी जेब पर असर डालते हैं. इस बार भी ऐसे कुछ बदलाव होने वाले हैं. आइए जानते हैं 01 जून से हो रहे ऐसे बदलावों के बारे में, जो पर्सनल फाइनेंस पर डाइरेक्टली असर डालने वाले हैं.

बढ़ जाएगा एसबीआई के होम लोन का ब्याज- देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने होम लोन के लिए एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) को बढ़ा दिया है. अब यह बेंचमार्क दर 0.40 फीसदी बढ़कर 7.05 फीसदी हो गई है. इसी तरह रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) भी 0.40 फीसदी बढ़कर 6.65 फीसदी हो गया है. पहले ये दोनों दरें क्रमश: 6.65 फीसदी और 6.25 फीसदी थी. एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बढ़ी ब्याज दरें 01 जून से लागू होने वाली हैं. एसबीआई ने मार्जिनल कॉस कॉस्ट-बेस्ड लेंडिंग रेट को भी 0.10 फीसदी बढ़ाया है, जो 15 मई से लागू हो चुका है.

महंगा पड़ेगा मोटर इंश्योरेंस का प्रीमियम- सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एक हालिया नोटिफिकेशन के हिसाब से 1000cc तक की इंजन क्षमता वाली कारों का इंश्योरेंस प्रीमियम 2,094 रुपये होगा. कोविड से पहले 2019-20 में ये 2,072 रुपये था. सरकार ने 3 साल के सिंगल प्रीमियम को भी बढ़ाया है. इसी तरह दोपहिया वाहनों के लिए भी इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ा दिया गया है. इस कारण अब एक तारीख से कोई भी गाड़ी खरीदना महंगा पड़ने वाला है.

विज्ञापन

विज्ञापन

गोल्ड हॉलमार्किंग- अनिवार्य गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा फेज 01 जून से लागू होने वाला है. अब 256 पुराने जिलों के अलावा 32 नए जिलों में भी एसेइंग एंड हॉलमार्किंग सेंटर्स खुलने वाले हैं. इसके बाद इन सभी 288 जिलों में सोने के गहने की हॉलमार्किंग अनिवार्य हो जाएगा. इन जिलों में अब 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के गहने ही बेचे जा सकेंगे. इन्हें भी बिना हॉलमार्किंग के बेचना संभव नहीं होगा.

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की इस सर्विस के लगेंगे पैसे- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने कहा है कि अब आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के लिए इश्यूअर चार्ज लगेगा.ये चार्ज 15 जून से लगेंगे. बदलाव के बाद हर महीने के शुरुआती तीन ट्रांजेक्शन फ्री होंगे. चौथे ट्रांजेक्शन से हर बार 20 रुपये प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा. नकदी निकालने और नकदी जमा करने के अलावा मिनी स्टेटमेंट निकालने को भी ट्रांजेक्शन में गिना जाएगा. हालांकि मिनी स्टेटमेंट के लिए चार्ज 5 रुपये प्लस जीएसटी होगा.

एक्सिस बैंक ने इन खातों में रखने होंगे ज्यादा पैसे- प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने सेमी अर्बन और रूरल इलाकों के लिए ईजी सेविंग्स व सैलरी प्रोग्राम्स के खातों के लिए औसत मंथली बैलेंस की लिमिट 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी है. अगर ग्राहक 01 लाख रुपये का टर्म डिपॉजिट रखता है तो उसे इस शर्त से छूट मिलेगी. इसी तरह लिबर्टी सेविंग्स अकाउंट के लिए भी लिमिट 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी गई है. अगर ग्राहक 25 हजार रु.खर्च करता है तो उसे इस बढ़ी लिमिट से छूट मिलेगी. ये दोनों बदलाव 01 जून से लागू हो रहे हैं.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

- Sponsored

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

Comments are closed.