नई दिल्ली- नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. प्रवर्तन निदेशालय की ओर से नोटिस जारी किए जाने के बाद कांग्रेस ने कहा कि इस नोटिस से न तो हम डरने वाले हैं और न ही झुकने वाले हैं. कांग्रेस ने कहा कि इसका एकमात्र इरादा ‘दुर्भावनापूर्ण’ है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह आरोप भी लगाया कि देश को गुमराह करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ कायरतापूर्ण षड्यंत्र रचा जा रहा है.

विज्ञापन
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार बदले की भावना में अंधी हो गई है. इस बार उन्होंने एक बार नई कायरना साजिश की है. अब प्रधानमंत्री मोदी जी ने कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल जी को ईडी से नोटिस जारी करवाया है. साफ है कि तानाशाह डर गया है. उन्होंने कहा कि हम डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं. सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि देश को गुमराह करने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व के खिलाफ कायरतापूर्ण षड्यंत्र रचा जा रहा है.
पार्टी प्रवक्ता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनुसिंघवी ने कहा कि यह एक बड़ी बीमारी है. यह बीमारी विरोधी दलों को निशाना बनाने की है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक विरोधी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. सिंघवी ने कहा कि इन्हीं चीजों को लेकर 2014-15 से कार्रवाई चल रही है. आज इन्हीं चीजों को लेकर ईडी को लाया गया है. ऐसे मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया जा रहा है, जिसमें धन के लेनदेन की बात ही नहीं है. उन्होंने दावा किया कि प्रतिशोध की भावना के तहत जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उसमें कोई दम नहीं है.
Comments are closed.