देश- कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. मीराबाई चानू के बाद अब 67 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में लालरिननुंगा जेरेमी ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. जेरेमी ने स्नैच में 140 किलो भार उठाकर रिकॉर्ड कायम कर दिया है.
मेन्स के 67 किलो वर्ग के फाइनल में वाइपावा नेवो इओन दूसरे स्थान पर रहे. बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों ने दूसरे दिन भारत की झोली में चार मेडल जीते थे. वहीं, आज लालरिननुंगा जेरेमी गोल्ड मेडल के साथ दिन की शुरुआत की है.

विज्ञापन
टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक अपने नाम करने वाली मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में देश को गोल्ड मेडल दिलाया है. कॉमनवेल्थ गेम्स में यह पहला गोल्ड मेडल था मीरा बाई चानू ने 49 किलोग्राम भारवर्ग में कुल 201 किलो का वजन उठा कर भारत को 22वें राष्ट्रमंडल खेलो में पहला गोल्ड दिया है.
Comments are closed.