The News Wall
साहस सच दिखाने की।

India: देश में भारी बिजली संकट की आहट, अंधेरे में डूब जायेंगे एक दर्जन राज्य

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

देश- इस वक्त देश भर में भीषण गर्मी पड़ रही है. इस बीच चिंता बढ़ाने वाली खबर है. देश के एक दर्जन राज्य अंधेरे में डूब जायेंगे, क्योंकि इनके पावर प्लांट का कोयला स्टॉक बहुत कम रह गया है. अगर स्टॉक मेंटेन नहीं किया गया, तो झुलसाने वाली गर्मी में लोगों को और परेशान होना पड़ेगा. अप्रैल में ही इस साल कई राज्यों में लू चल रही है. तपती गर्मी ने बिजली की खपत बढ़ा दी है.

जिन राज्यों में कोयले की भारी कमी बतायी जा रहा है, उनमें झारखंड, पंजाब, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश शामिल हैं. कहा जा रहा है कि इन राज्यों में कोयले की कमी की वजह से विद्युत आपूर्ति में कटौती की जा रही है. AIPEE ने कहा है कि अक्टूबर 2021 से ही कोयले के स्टॉक में कमी आ गयी थी. इसलिए विद्युत आपूर्ति में कटौती की जा रही है.

अधिकतर राज्यों का तापमान 40 डिग्री या उसके आसपास पहुंच गया है. फलस्वरूप अभी से बिजली की मांग बढ़ने लगी है. कहा जा रहा है कि बिजली की मांग ने 38 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दूसरी तरफ, बिजली बनाने वाले कई पावर हाउस में कोयले की कमी हो गयी है. ऑल इंडिया पावर इंजीनियर फेडरेशन (AIPEE) की मानें, तो देश के एक दर्जन थर्मल पावर प्लांट में कोयले का स्टॉक बहुत कम रह गया है.

विज्ञापन

विज्ञापन

AIPEE के मुताबिक, कुछ राज्यों में कुछ जगहों पर 8-8 घंटे तक बिजली की कटौती की जा रही है. फेडरेशन ने कहा है कि बिजली के उत्पादन में कोयले की महत्वपूर्ण भूमिका है. आज 70 फीसदी बिजली बनाने के लिए जीवाष्म ईंधन का ही इस्तेमाल होता है. बताया जा रहा है कि अगर कोयले की आपूर्ति नहीं बढ़ायी गयी, तो उद्योगों को हो रही बिजली की सप्लाई में भी कटौती शुरू कर दी जायेगी.

बहरहाल, सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी ने जो हालिया कोल रिपोर्ट जारी की है, उसमें कहा गया है कि 150 थर्मल पावर स्टेशन में से 81 में कोयले का स्टॉक तय गाइडलाइन से बहुत नीचे है. ये वे स्टेशन हैं, जो बिजली बनाने के लिए घरेलू कोयले का इस्तेमाल करते हैं. प्राइवेट थर्मल प्लांट की स्थिति भी चिंताजनक है. 54 प्राइवेट थर्मल पावर स्टेशंस में से 28 में कोयले की भारी कमी है.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

- Sponsored

- Sponsored

Comments are closed.