The News Wall
साहस सच दिखाने की।

Jharkhand: बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग का बोर्ड लगाकर किया जा रहा शराब की तस्करी, वाहन जांच के दौरान खुलासा, पुलिस ने 13 पेटी शराब किया बरामद

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

हज़ारीबाग़- हजारीबाग के बरही में वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन से 13 पेटी अवैध शराब बरामद किया गया है. हैरान करने वाली बात यह है कि शराब तस्कर बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग का साइन बोर्ड लगी गाड़ी का इस्तेमाल शराब की तस्करी के लिए कर रहे थे। इसका खुलासा उस वक्त हुआ, जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली।

हजारीबाग में चेकिंग के दौरान जब गाड़ी की जांच की गई तो कई पेटी अंग्रेजी शराब की बोतलें गाड़ी से बरामद हुई. शराब तस्कर द्वारा बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग राज्य स्वास्थ्य समिति पटना का बोर्ड लगाकर अंग्रेजी अवैध शराब का गोरखधंधा चलाया जा रहा था. जिसे बरही थाना पुलिस ने रसोईया धमना स्थित जीटी रोड पर पकड़ा है. उक्त वाहन से 13 पेटी अवैध शराब बरामद किया गया. हालांकि, किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई.

विज्ञापन

विज्ञापन

जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह बरही थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि शराब से लदी सूमो वाहन रसोईया धमना गांव स्थित जीटी रोड़ किनारे एक होटल के पास खड़ी थी. पेट्रोलिंग टीम की नजर उक्त वाहन पर रखे शराब की पेटी पर पड़ी. पुलिस को देख वाहन चालक और उसमें सवार अन्य तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए.

काफी खोजबीन करने के बावजूद किसी की जानकारी नहीं मिली और न ही गिरफ्तारी हो पाई. बरही थाना में पकड़ा गए उक्त वाहन के चालक और मालिक के खिलाफ बरही थाना में कांड संख्या-93/22 दर्ज किया गया है. पकड़ा गया उक्त वाहन बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग की है या फिर शराब तस्कर इस प्रकार के तरीके अपनाकर शराब का धंधा कर रही है. पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

- Sponsored

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

Comments are closed.