पलामू – गैंगस्टर कुणाल सिंह की चलती कार में गोली मारकर हत्या, शहर के अघोर आश्रम के पास घटना को दिया गया अंजाम
कुणाल सिंह की चलती कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक तीन अपराधियों ने गैंगस्टर को गोलियों से भून डाला. शहर के अघोर आश्रम के पास इस घटना को अंजाम दिया गया. मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है. मामले में छानबीन जारी है. जानकारी के मुताबिक हत्यारे सफारी कार से पहुंचे थे. गोली मारने के दौरान कुणाल सिंह की कार और हत्यारों की कार टकरा गई. फिर भी हत्यारे घटना को अंजाम देकर भागने में सफल हो गये. गोली लगने से गैंगस्टर कुणाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही एसपी अजय लिंडा मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. मृतक कुणाल सिंह आर्मी का जवान था और 2008/09 में आर्मी में रहते हुए पलामू में गैंग चलाता था. यह गैंग फिरौती के लिए अपहरण को अंजाम दिया करता था. पलामू के तत्कालीन एसपी अनूप टी मैथ्यू ने एक मामले में आर्मी में रहते हुए कुणाल सिंह को पंजाब से साल 2009 में गिरफ्तार किया था. उस समय पलामू में डब्लू सिंह गिरोह और सुजीत सिन्हा गिरोह भी सक्रिय था. उसी तरह कुणाल सिंह का भी गैंग सक्रिय था. एसपी अजय लिंडा ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये हत्या आपसी रंजिश का नतीजा लग रहा है. मामले की छानबीन चल रही है. बता दें कि कुणाल सिंह पर अपहरण, हत्या व रंगदारी मांगने के कई मामले दर्ज है. वह पूर्व में जेल भी जा चुका था. पुलिस कुणाल सिंह के कॉल डिटेल्स को खंगाल रही है. एसपी अजय लिंडा की माने तो हत्यारों ने इस हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की. घटना में कुणाल सिंह को दो गोली मारी गई.
Comments are closed.