दुमका मॉब लिंचिंग कांग्रेस समर्थित सरकार में हुई है, अब असहिष्णुता गैंगवाले अपने घरों में लॉक डाउन हो गए हैं?उनमे सन्नाटा पसर गया है-रघुवर दास
दुमका मॉब लिंचिंग पर विपक्ष ने जोरदार हमला बोला है। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट करते हुए वर्तमान सरकार पर हमला बोला है। रघुवर दास ने अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि “दुमका में हुई मॉब लिंचिंग की घटना के बाद असिष्णुता गैंगवाले अपने घर मे लॉक डाउन हो गए हैं।इस बार घटना कांग्रेस समर्थित सरकार के राज्य में हुई है।उसमें सन्नाटा पसरा गया है।पहले इनलोगों ने झारखंड को बदनाम करने में कोई कसर नही छोड़ी थी”। निश्चित तौर पर इस ट्वीट के माध्यम से रघुवर दास ने वर्तमान सरकार के साथ साथ कांग्रेस पार्टी को भी आड़े हाथ लिया है। दरअसल तत्कालीन मुख्यमंत्री रहते हुए मॉब लिंचिंग की घटना के बाद हुए राजनीति पर यह रघुवर दास का कटाक्ष है। बता दें कि रघुवर सरकार के शासनकाल में झारखंड के सरायकेला-खरसावां स्थित घातकीडीह में तबरेज अंसारी लिंचिंग कांड सुर्खियों में रही थी. इसकी गूंज विदेशों तक पहुँच गयी थी. दरअसल भीड़ ने चोरी के शक में कथित रूप से खंभे से बांधकर तबरेज की डंडों से पिटाई कर दी थी. एक वीडियो में उसे कथित रूप से “जय श्री राम” और “जय हनुमान” के नारे लगाने के लिये मजबूर करते हुए दिखाया गया था. तबरेज अंसारी की 17 जून २०१९ को पिटाई की गई और 22 जून को उसने दम तोड़ दिया. इस मामले के विरोध में देश -विदेश में प्रदर्शन किये गए थे। वही दुमका में बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने दो युवकों की पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी, जिसमें एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई और दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. रघुवर दास ने दुमका में हुए इसी मॉब लिंचिंग के मामले पर जोरदार हमला बोला है।
Comments are closed.