Mahashivratri : महाशिवरात्रि पर काशी में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, अब तक लगभग तीन लाख लोगों ने किया दर्शन
बनारस- आज महाशिवरात्रि है. इस मौके पर शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है.इसी कड़ी में देवघर, काशी विश्वनाथ मंदिर समेत तमाम मंदिरों में तड़के सुबह से भक्त जुटने लगे हैं और महादेव के दर्शन कर रहे हैं. बात करें काशी की तो यहां अबतक लगभग तीन लाख लोगों ने जलार्पण कर शिव के दर्शन किये. भक्तो की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए दर्शन-पूजन के बाद विश्वनाथ धाम में बैठकर शांतिपूर्वक देवाधिदेव का ध्यान कर उनकी स्तुति करने का भी प्रबंध किया गया है.
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन ने सभी पुलिस व्यवस्था को 5 जोन और 20 सेक्टर में विभाजित किया गया है. सूपर जोन में एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है. घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर जल पुलिस की भी तैनाती की गई है। इसके अलावा घाटों पर बैरिकेडिंग में भी कराई गई है.
पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. जितने भी प्रवेश और निकास द्वार है वहां पर भी पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगरानी की जा रही है।

विज्ञापन
इधर,महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा दरबार, देवघर में श्रद्धालु 28 फरवरी से ही जुटे हुए हैं. पूरा दरबार हर हर महादेव के नारे से गूंज रहा है. आज तड़के 3 बजे सुबह सबसे पहले सरकारी पूजा हुई. इसके बाद 4:05 बजे श्रद्धालुओं के जलार्पण के लिए बाबा बैद्यनाथ का पट खोला गया.
India: आज है महाशिवरात्रि, बाबा के दरबार में सुबह 4 बजे से श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
Comments are closed.