नई दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निजी सचिव पीपी माधवन पर रेप का केस दर्ज हुआ है। सचिव माधवन पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला को शादी का झांसा देकर उससे रेप करने की कोशिश की है। उत्तमनगर थाने की पुलिस ने संबंधित मामले में केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में पीपी माधवन पर बलात्कार की धारा 376 और जान से मारने की धमकी धारा 506 के तहत केस दर्ज हुआ है।
पीड़ित महिला ने पुलिस को जानकारी दी है कि सन 2018 में उसके पति कांग्रेस के कार्यक्रमों और दफ्तरों में होर्डिंग लगाने का काम करते थे. उनके माध्यम से कांग्रेस पार्टी के संपर्क में आई और कई बार उसका कांग्रेस के प्रोग्राम और दफ्तरों में जाना हुआ. फरवरी 2020 में उसके पति की मौत हो गई. पति के गुजरने के बाद कोई काम-धंधा नहीं होने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई.

विज्ञापन
मदद की उम्मीद में कांग्रेस दफ्तर गई, जहां उसकी मुलाकात सोनिया गांधी के पीए से हुई, जिसका नाम पी पी माधवन है. उससे कई बार बात हुई. उसको आर्थिक स्थिति के बारे में बताया तो उन्होंने नौकरी दिलवाने का भरोसा दिया और इसके बाद महिला की फोन पर उससे बात शुरू हो गई, मीटिंग का कई दौर चला।
इसी दौरान पीड़िता का आरोप है कि पीपी माधवन ने उन्हें झांसा देकर 21 जनवरी 2022 को मैसेज भेजकर नौकरी के इंटरव्यू की बात कहकर एक मकान जो सुंदरनगर में है, वहां पर बुलाया और रेप जैसी घटना को अंजाम दिया। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत दिल्ली के उत्तमनगर थाने में की है। सचिव पर बलात्कार की धारा 376 और जान से मारने की धमकी धारा 506 के तहत केस दर्ज कराया गया है।
Comments are closed.