दिल्ली एयरपोर्ट पर बिगड़ी लालू यादव की तबीयत, AIIMS के इमर्जेंसी में हुए भर्ती, पहले फिट बताकर किया था डिस्चार्ज
रांची- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को फिर से AIIMS के इमर्जेंसी में भर्ती कराया गया है. उनकी तबीयत अधिक बिगड़ने के बाद दिल्ली एम्स प्रबंधन को आखिरकार एडमिट करना पड़ा.इससे पहले आज तड़के सुबह ही AIIMS ने लालू यादव को फिट बताया था और एडमिट करने से इंकार कर दिया था. एम्स की ओर से रांची रिम्स में ही इलाज कराने की सलाह दी गयी थी. जिसके बाद लालू रांची पहुंचने के लिए दोपहर में दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच चुके थे. जहां उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गई. एयरपोर्ट से तत्काल उन्हें एम्स ले जाया गया. जहां इमरजेंसी में जांच के बाद उन्हें एडमिट कर लिया गया है.

विज्ञापन
गौरतलब है कि रिम्स तबीयत अधिक बिगड़ने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें एक दिन पूर्व ही दिल्ली एम्स रेफर किया था. जिसके बाद एयर एंबुलेंस से लालू दिल्ली एम्स पहुंचे थे. जहां गहन जांच के बाद चिकित्सकों ने पहले भर्ती से इन्कार कर दिया था. बताया जाता है कि लालू के साथ उनकी बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती, मनोज झा, भोला यादव समेत निकटस्थ लोग हैं.
बता दें कि चारा घोटाले मामले में जेल की सजा काट रहे लालू यादव को डोरंडा कोषागार से करीब 139.35 करोड़ अवैध निकासी के मामले में रांची की सीबीआई अदालत ने उन्हें दोषी करार दिया था. 21 फरवरी को उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई थी जिसके बाद उनके खराब स्वास्थ्य को देखते हुए जेल प्रशासन ने उन्हें रांची स्थित रिम्स अस्पताल पेइंग वार्ड में भर्ती करा दिया था.
Comments are closed.