Delhi: उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के आवास समेत 20 जगहों पर CBI की रेड, सिसोदिया ने कहा- CBI का स्वागत है
दिल्ली- सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर शुक्रवार की सुबह दबिश दी है. जिसकी जानकारी खुद सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर दी है. सिसोदिया ने ट्वीट किया है कि सीबीआई आयी है. स्वागत है.
उन्होंने आगे लिखा है कि हम लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं. बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया. सिसोदिया ने एक के बाद एक तीन ट्वीट करते हुए कहा है कि वह जाँच में पूरा सहयोग देंगे. प्रारंभिक सूचना के अनुसार नई एक्साइज पॉलिसी को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.

विज्ञापन
इधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया है. केजरीवाल ने लिखा है कि जानकारी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर समेत 20 ठिकानों पर सीबीआई की कार्रवाई जारी है.
उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की पूरी दुनिया चर्चा कर रही है. इसे ये रोकना चाहते हैं. इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रियो पर रेड और गिरफ़्तारी…75 सालों में जिसने भी अच्छे काम की कोशिश की,उसे रोका गया. इसीलिए भारत पीछे रह गया. दिल्ली के अच्छे कामों को रुकने नहीं देंगे. उन्होंने कहा है कि पहले भी इस तरह की जांच होते रही है, लेकिन कुछ मिला नहीं है.
Comments are closed.