भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि कोरोना संकट के बीच लॉक्ड डाउन के तीनों चरणों मे कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर गरीबों ,मजदूरों,जरूरत मंदों की सेवा की। हजारों लोगों को प्रतिदिन भोजन ,राशन के साथ मास्क ,सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराए। अब पार्टी राजमार्गों एवम कोरेन्टीन सेंटर में सेवा का कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि 50 दिनों से भी ज्यादा लॉकडाउन के कारण देश ने कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने में बड़ी सफलता पाई है,परंतु आनेवाले दिनों की छोटी लापरवाही बड़े संकट में प्रदेश को डाल सकती है। इसीलिये पार्टी ने राजमार्गों पर चल रहे हजारों मजदूरों की सेवा करने का फैसला लिया है. साथ ही उनके कोरेन्टीन सेंटर के समुचित प्रबंधन एवम सुबिधा की भी आवश्यकता पर बल दिया जायेगा. दीपक प्रकाश ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार पार्टी ने राजमार्ग रिलीफ कमिटी एवम कोरेन्टीन सेंटर रिलीफ कमिटी के गठन किया है,जिसके माध्यम से कार्यकर्ता सेवा कार्य करेंगे। प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी ने गरीबों, मजदूरों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। एक तरफ महामारी से बचने की विवशता है वहीं आर्थिक, पारिवारिक संकट ने उन्हें गांव घर की ओर लौटने को मजबूर भी किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने परिस्थितियों की गंभीरता को समझते हुए आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने की कोशिश की है बावजूद इसके हजारों लोग परिवार बच्चों के साथ पैदल ही सैकड़ों मील की यात्रा पर निकल पड़े हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने ऐसे मजदूरों ,गरीबों ,जरूरत मंदों को उनकी यात्रा मार्ग के साथ कोरेन्टीन सेंटर में सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास प्रारंभ किया है। इसे ध्यान में रखते हुए राज मार्ग रिलीफ कमिटी एवम कोरेन्टीन सेंटर रिलीफ कमिटी का गठन किया गया है.
Comments are closed.