दानापुर स्टेशन परिसर में डीटीओ और सिविल डिफेंस के कर्मचारी की भिड़ंत, कर्मचारी ने डीटीओ पर लगाया पीटने का आरोप
दानापुर स्टेशन परिसर का माहौल अचानक उस वक़्त गर्म हो गया जब पटना डीटीओ अजय कुमार ठाकुर ने गाली देने का आरोप लगाकर रेवन्यू ऑफिसर विवेक कुमार और सिविल डिफेंस के कर्मचारियों की पिटाई कर दी. डीटीओ द्वारा पितायिकीये जाने के बाद पीड़ित ने अपना काम छोड़ दिया । कर्मचारियों के चले जाने के कारण यात्रियों को खाना मिलना बंद हो गया है । पीड़ित सिविल डिफेंस के कर्मचारियों की माने तो खाना के पैकेट को गलत जगह रखे जाने को लेकर यह विवाद हुआ. सिविल डिफेंस के कर्मचारियों का कहना है वे लोग जिस जगह खाना रख रहे थे उसे लेकर डीटीओ ने आपत्ति जताई. इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और फिर पटना डीटीओ अजय कुमार का पारा गर्म हो गया और रंगदारी दिखाते हुए रेवेन्यू ऑफिसर और सिविल डिफेंस के कर्मचारी विनोद कुमार को मुह पर थप्पड़ जड़ दिया । जिससे वो लोग काम छोड़ चले गए और वह हंगामा खड़ा हो गया। मौके पर पुलिस वाले भी मौजूद थे । पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया और सिविल डिफेंस के कर्मचारियों को काम पर लौटने की अपील की। फिलहाल सिविल डिफेंस के कर्मचारियों काम पर नहीं आये हैं लिहाजा बाहर से भूखे -प्यासे ट्रैन से आने वाले यात्रियों के समक्ष खाने की समस्या खड़ी हो गयी है. बता दें कि बिहार मे प्रवासियों का आना लगातार जारी है। बाहर से आने वाले लोगों के कारण कोरोना कम भी इजाफा हो रहा है. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 16 दिनों में दोगुनी गुनी से अधिक बढ़ी है. 30 अप्रैल तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 425 रही थी. एक मई से 15 मई के बीच इसमें 616 की बढ़ोतरी हुई और संख्या बढ़कर 1033 होगी गयी. 16 मई को कोरोना पाजिटिव की संख्या बढ़ कर 1145 हो गयी. इस तरह कुल 16 दिनों में राज्य में 720 कोरोना पाजिटिव मरीज बढ़ गये.
Comments are closed.