The News Wall
साहस सच दिखाने की।

CORONA WARRIORS की सलामी, रांची के RIMS और सीसीएल अस्पताल पर हेलीकॉप्टर से बरसाए गए फूल

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाने और कोरोना संक्रमित के इलाज में लगे डॉक्टरों के जज्बे को सलाम करने के लिए वायुसेना सामने आयी है. रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (रिम्स) और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) अस्पताल पर इंडियन एयर फोर्स के दो एमआई हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई । सेना ने कोरोना वॉरियर्स को सलाम करने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए यह अनोखी पहल की. देश इस वक़्त कोरोना से जंग लड़ रहा है. और ये वॉरियर्स बिना अपनी जान की परवाह किये इस जंग में डटे हुए हैं। यह सलामी रांची समेत पुरे देश के स्वास्थकर्मियों को सेना द्वारा दी जा रही है. कोरोना बीमारी से ग्रस्त लोगों का इलाज करने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले राजधानी रांची के डॉक्टर्स, नर्स, सफाईकर्मियों आदि का सम्मान करने के लिए एयरफोर्स के हेलिकॉप्टरों से फूलों की वर्षा की गयी.हालाँकि कोरोना के जंग में लगे इन वॉरियर्स को कई जगह विरोध का भी सामना करना पड़ा था इसके बावजूद ये वॉरियर्स अपना फर्ज निभाते हुए लोगों की सेवा में डटे रहे. इस सम्मान से इनके हौसले को जरूर बढ़ावा मिलेगा. जिस तरह ये वॉरियर्स अपने परिवार से दूर रहकर लोगों की सेवा में जुटे रहे ये इस सम्मान के हक़दार हैं. इस पुष्प वर्षा से देश इनके प्रति अपना आभार प्रकट कर रहा है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

- Sponsored

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

Comments are closed.