मशहूर संगीतकार भाइयों की जोड़ी साजिद-वाजिद में से वाजिद खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. 31 मई देर रात को मुंबई में वाजिद खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे किडनी की बीमारी और कोरोना से जूझ रहे थे. वाजिद खान की उम्र 42 वर्ष की थी। बताया जा रहा है उनकी मौत मल्टीप्ल ऑर्गन फेलियर के चलते हुई. वाजिद के जाने के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है. मशहूर सिंगर सोनू निगम ने वाजिद खान के निधन की दुखद खबर सोशल मीडिया के जरिए शेयर की। सोनू निगम ने फेसबुक पर साजिद-वाजिद के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरा भाई वाजिद हमें छोड़ गया।’ प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, ‘दुखद खबर, एक चीज जो मुझे हमेशा याद रहेगी वो वाजिद भाई की हंसी, हमेशा हंसते रहते थे। वो जल्द हमें छोड़कर चले गए। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। आपकी आत्मा को शांति मिले। अदनान सामी ने वाजिद खान के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है कि, मैं हैरान हूँ!! मैंने एक प्यारे भाई वाजिद को खो दिया है! मैं इस दुखद समाचार को सहन नहीं कर पा रहा हूं…क्योंकि उनके अंदर एक खूबसूरत आत्मा थी। प्रीति जिंटा ने वाजिद खान के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं उन्हें अपना भाई कहती थी। वे बेहद प्रतिभाशाली होने के अलावा बहुत जेंटल और अच्छे थे। मेरा दिल टूट गया है कि मुझे वाजिद खान को प्यारा वाला गुडबाय कहने का मौका भी नहीं मिला। मैं आपको और हमारे जैम सैशन को हमेशा याद करूंगी। वाजिद ने अपने भाई साजिद खान के साथ मिलकर साल 1998 में सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में अपना पहला म्यूजिक बनाया था. वाजिद शुरुआत से ही अपने भाई के साथ जोड़ी के रूप काम करते रहे, जिसकी वजह से दोनों को साजिद-वाजिद के नाम से पहचाना गया.साजिद और वाजिद ने मिलकर सलमान खान की लगभग कई फिल्मों के लिए म्यूजिक बनाया है. इसमें प्यार किया तो डरना क्या के अलावा हैलो ब्रदर, चोरी चोरी, मुझसे शादी करोगी, पार्टनर, वांटेड, दबंग 1,2 और 3, एक था टाइगर जैसी फिल्में शामिल हैं. एक गायक के रूप में वाजिद खान ने 2008 में फिल्म पार्टनर और एक था टाइगर के लिए गाया भी था. सलमान खान की फिल्मों में म्यूजिक कंपोज करने के अलावा वाजिद खान ने बतौर सिंगर जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते, कपिल शर्मा की किस किस को प्यार करूं, ग्रैंड मस्ती, हाउसफुल 2, चश्मे बद्दूर, सैफ अली खान की बुलेट राजा संग अन्य फिल्मों में गाने गाए थे. साजिद-वाजिद की जोड़ी ने बॉलीवुड में पिछले 20 सालों में ढेरों फिल्मों में म्यूजिक दिया है. वाजिद पिछले तीन दिनों से वेंटीलेटर पर थे और रविवार, 31 मई की शाम को तमाम कोशिशों के बाद भी डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए.
Comments are closed.