The News Wall
साहस सच दिखाने की।

चक्रवाती तूफान “अम्फान” से निपटने के लिए एनडीआरएफ बिहटा की टीम ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए रवाना

- sponsored -

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 05 टीमों को पटना के बिहटा और राँची से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए रवाना कर दिया गया है. चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए 9वीं वाहिनीं एनडीआरएफ की 04 टीमों को पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर, उत्तर तथा दक्षिण 24 परगना जिलों में तैनात किया गया है जबकि 01 टीम को ओडिशा के जगतसिंहपुर जिला में तैनात किया गया है। कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि एनडीआरएफ बल मुख्यालय नई दिल्ली के आदेशानुसार इन टीमों की तैनाती ओडिशा और पश्चिम बंगाल राज्यों में किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि सभी टीमें अत्याधुनिक कटिंग टूल्स व इक्विपमेंट, संचार उपकरण और मेडिकल संसाधनों से लैस है। द्वितीय कमान अधिकारी रवि कान्त के नेतृत्व में 04 टीमों को पश्चिम बंगाल भेजा गया है। सभी टीमें सम्बंधित राज्य व जिला प्रशासन के साथ कुशल समन्वय स्थापित कर मुस्तैदी से राहत व बचाव ऑपेरशन में जुटी हुई है। एनडीआरएफ महानिदेशक सत्य नारायण प्रधान ओडिशा और पश्चिम बंगाल दोनों प्रभावित राज्यों में 40 से अधिक तैनात एनडीआरएफ टीमों के ऑपरेशनल गतिविधियों की मॉनिटरिंग स्वयं कर रहे हैं। ऑपेरशन के दौरान एनडीआरएफ के कार्मिक कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं और इस संक्रमण से बचाव के सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं। कमान्डेंट विजय सिन्हा ने आगे बताया कि बिहार राज्य में कोरोना वायरस महामारी से भी निपटने में एनडीआरएफ के कार्मिक मुस्तैदी से जुटे हुए हैं। बिहार में इस महामारी से निपटने के लिए 9वीं वाहिनीं एनडीआरएफ की 18 सब-टीमें रोहतास, गया, पटना, मुंगेर, बक्सर, सिवान नालन्दा और गोपलगंज जिलों में तैनात है। अम्फन से तटीय ओडिशा प्रभावित है और यहां लगातार बारिश हो रही है. कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं. 1 लाख से अधिक लोगों को स्थानान्तरित कर लिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार लैंडफाल के समय हवा की गति 155 से 165 किमी. तक रहने की सम्भावना है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

- Sponsored

- Sponsored

Comments are closed.