मुंबई- मुंबई के चर्चित क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन को बड़ी राहत मिली है. आर्यन खान को कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई है. NDPS कोर्ट में शुक्रवार को NCB ने चार्जशीट पेश की. दाखिल चार्जशीट में आर्यन खान का नाम शामिल नहीं था. आर्यन के खिलाफ ड्रग्स केस में कोई सबूत नहीं मिले.

विज्ञापन
क्रूज ड्रग्स केस की चार्टशीट में मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को क्लीन चिट नहीं मिली है. दोनों ड्रग्स केस में आरोपी बताए गए हैं. अरबाज मर्चेंट स्टारकिड आर्यन खान के दोस्त हैं. चार्टशीट में 6 लोगों के खिलाफ सबूत नहीं मिलने की बात लिखी है. जिनके खिलाफ सबूत नहीं मिले उनमें आर्यन खान के अलावा, साहु, आनंद, सुनील सेह, अरोड़ा शामिल हैं. बाकी 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उन्हें क्लीन चिट नहीं मिली है. अब इन 14 लोगों के खिलाफ केस चलाया जायेगा.
बता दें कि 2 अक्टूबर 2021 को Cordelia Cruise शिप पर NCB ने रेड मारी थी. एनसीबी ने क्रूज शिप से आर्यन खान समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार हुए ये सभी लोग अलग अलग वक्त में जमानत पर बाहर आ गए थे. एक आरोपी फिलहाल जेल में ही है. आर्यन खान को इस मामले में 28 दिनों तक जेल में रहे थे.
Comments are closed.