बोकारो स्टील प्लांट में एक सप्ताह में आज दूसरा हादसा हुआ है. बीते मंगलवार को भी एक हादसा हुआ था। बताया जा रहा है कि दो मजदूर इलेक्ट्रिक मेंटेनेंस-7 में ट्रांसफार्मर के पैनल का मरम्मत कर रहे थे. इसी दौरान करंट दौड़ने से दोनों मजदूर बुरी तरह झुलस गए. दोनों ठेका मजदूर हैं. दोनों को गंभीर हालत में बोकारो जनरल अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत चिंताजनक बताई गई है. बोकारो स्टील प्लांट के अंदर एक हफ्ते में ये दूसरा हादसा है. इससे पहले गत मंगलवार को प्लांट की हॉट स्ट्रिप मिल में ट्रांसफार्मर लगाने के दौरान नाइट्रोजन गैस का रिसाव हो गया है. इसके चलते महाप्रबंधक वी नारायण के अलावा एक कर्मचारी तथा एक ठेका श्रमिक बेहोश हो गए. तीनों को तत्काल इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक झांसी से लाये गये ट्रांसफार्मर को लगाने के दौरान इसमें कंपनी की ओर से भरी गई नाइट्रोजन गैस को खाली नहीं किया गया. जबकि इस गैस को सुरक्षा के प्रावधानों के साथ निकाल देना चाहिए था. गैस को खाली कर उसमें तेल भरा जाना चाहिए था. लेकिन तेल डाले बिना ही ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. ताकि जल्द चालू किया जा सके. नतीजा गैस रिसाव होने लगा. इसकी चपेट में आकर महाप्रबंधक समेत तीन लोग बेहोश हो गए. चूंकि ट्रांसफार्मर में नाइट्रोजन गैस था, इसलिए बड़ा हादसा नहीं हुआ. यदि दूसरा कोई खतरनाक गैस होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था.
Comments are closed.