भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन को लिखा गया पत्र, क्वारंटाईन सेंटर की व्यवस्था को बताया नाकाफी
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. उन्होंने राज्य के क्वारंटाईन सेंटर की व्यवस्था को नाकाफी बताते हुए चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पूरे राज्य में क्वारंटाईन सेंटर के लिए की गई व्यवस्था मुकम्मल नहीं है। सरैयाहाट की लापरवाही की घटना इसका उदाहरण है। बता दें कि सरैयाहाट में क्वारंटाईन किए गए दो संक्रमित मरीजों से मिलने-जुलने को लेकर हुई घोर लापरवाही के मामले में थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया है वहीं उक्त सेंटर के प्रभारी पर कार्यवाई की तैयारी की जा रही है। पूर्व सीएम ने राज्य के गांवों में चल रही कथित क्वारंटाईन सेंटर की व्यवस्था पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा जिस प्रकार लोग कोरोना संक्रमित से मिल रहे हैं, वह एक बड़े खतरे को आमंत्रण देने जैसा है। ऐसे सेंटर होने-न-होने का क्या फायदा, जब उसका उद्देश्य ही पूरी तरह सार्थक नहीं हो रहा। उन्होंने कहा अव्यवस्था का आलम इसी बात से समझा जा सकता है कि कोई भी बेधड़क कोरोना संक्रमित मरीजों से मिल रहा है. क्वारंटाईन किये गये लोग वहां से निकलकर जहां चाहे जाकर लोगों से मिल रहे हैं। राज्य सरकार को इस दिशा में तमाम पहलुओं को देखते हुए ठोस व मुकम्मल व्यवस्था करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि क्वारंटाईन सेंटर, राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालय स्थित दो-तीन प्रमुख जगहों से अधिक को नहीं बनानी चाहिए। अधिक सेंटर होने से लापरवाही की संभावना अधिक हो जाती है। प्रखंड मुख्यालय में सीमित सेंटर होने से प्रखंड के प्रमुख अधिकारियों की पूरी निगाह भी उस पर बनी रहेगी। पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह करते हुए लिखा कि इस मामले को तत्काल देखने की जरुरत है ताकि यह लापरवाही राज्य के लिए बड़ी मुसीबत न बन जाए .
Comments are closed.