Patna: चिलचिलाती धूप में 7वें चरण के नियोजन को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, बोले- ‘नौकरी नहीं देना है तो जहर ही दे दो..’
पटना- भीषण गर्मी में राजधानी पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. सातवें चरण के नियोजन की मांग को लेकर टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया. सचिवालय के समीप घंटों शिक्षक अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया और सड़क जाम भी किया. इस दौरान कई बार पुलिस से भी अभ्यर्थियों की झड़प हुई. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करने के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों को सचिवालय के पास से हटा दिया गया. मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट का कहना है कि यह क्षेत्र प्रदर्शन के लिए नहीं है. पूर्णत: प्रतिबंधित क्षेत्र है, इसलिए शिक्षक अभ्यर्थियों को यहां से हटाया गया है.

विज्ञापन
प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार बार-बार आश्वासन देती है लेकिन अभी तक हम लोगों का नियोजन नहीं किया गया है. नियोजन की मांग को लेकर ही हम लोग यहां प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है और हम लोगों को यहां से खदेड़ा गया है. वहीं, नवादा से आए रूपेश कुमार का कहना है कि शिक्षा मंत्री हम लोगों को जहर दे दे, अगर नौकरी नहीं देनी है तो हम लोग जहर खाने के लिए भी तैयार हैं. आत्मदाह करने के लिए भी हम तैयार हैं. जब तक नौकरी नहीं दी जाएगी हम लोग आंदोलन करते रहेंगे.
बता दें कि 7वें चरण के नियोजन को लेकर महीनों से स्टेट टीईटी उत्तीर्ण और सेंट्रल टीईटी परीक्षार्थी अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. बावजूद इसके अभी तक सातवें चरण के नियोजन की तिथि की घोषणा नहीं की गई है. यही कारण है कि हजारों की संख्या में छात्र राजधानी पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया है. अब देखना यह है कि जिस तरह से पुलिस ने उन्हें रोका है और घंटों अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया है. इस बीच शिक्षा विभाग इनके नियोजन को लेकर क्या कुछ निर्णय लेती है.
Comments are closed.