The News Wall
साहस सच दिखाने की।

Darbhanga: ग्रामीण कार्य विभाग के तत्कालीन अधीक्षक अभियंता अनिल कुमार गिरफ्तार, पूछ-ताछ के बाद भेजा गया जेल

- sponsored -

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

दरभंगा- आय से अधिक संपत्ति मामले में दरभंगा ग्रामीण कार्य विभाग के तत्कालीन अधीक्षक अभियंता अनिल कुमार को मुजफ्फरपुर पुलिस ने देर रात को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली कि वे शहर में आये है. इसी आधार पर रेड कर उसे दबोच लिया गया.

पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। इसकी पुष्टि SSP जयंतकांत ने की। बताया कि गिरफ्तारी आदेश जारी हो चुका था। पुलिस को सूचना मिली कि वह शहर में आया हुआ है। इसी आधार पर रेड कर उसे दबोच लिया गया। पिछले वर्ष 21 अगस्त को जिले के फकुली ओपी अंतर्गत NH-57 पर पुलिस ने उनकी गाड़ी से 18 लाख रुपए कैश बरामद किए थे। उक्त रुपए उन्होंने सीट के नीचे झोला में रखकर छुपा रखा था।

विज्ञापन

विज्ञापन

मौके से अधीक्षण अभियंता और चालक सरोज कुमार को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के बाद दरभंगा स्थित उसके आवास पर छापेमारी की गई। वहां अलमीरा में बने सेफ से 49 लाख रुपए कैश और संपत्ति के कागजात मिले थे। उक्त रुपए के संबंध में पूछने पर अनिल कुमार ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया था। फकुली ओपी प्रभारी उदय कुमार सिंह के बयान पर आय से अधिक संपत्ति और भ्र्ष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था।

गाड़ी और आवास से रुपए बरामद होने का मामला सामने आने के बाद ग्रामीण कार्य विभाग ने उसे सस्पेंड कर दिया था. फिलहाल वे निलंबन अवधि में चल रहे थे. रुपए बरामदगी के समय पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था. लेकिन, पूछताछ के बाद PR बांड पर छोड़ दिया गया था. इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई. अनुसंधान में यह पता लगा कि उक्त रुपए उन्होंने अवैध तरीके से अर्जित किये थे. योजना पास करने और विभागीय काम कराने के लिए अवैध रूप से उगाही का पता लगने पर गिरफ्तारी आदेश जारी किया गया था. इसी आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

- Sponsored

- Sponsored

Comments are closed.