Sitamarhi : मेजरगंज थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी के खिलाफ वारंट जारी, सरकारी मोबाइल से मांगी थी रंगदारी
सीतामढ़ी- सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी को गिरफ्तार करने के लिए कोर्ट में वारंट जारी किया है। रंगदारी के एक मामले में दारोगा अशोक कुमार पर कोर्ट ने वारंट जारी किया। मेजरगंज के निवासी प्रभात कुमार से मेजरगंज के तत्कालीन थाना प्रभारी अशोक कुमार ने अपने सरकारी मोबाइल नंबर से पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी।
जिसे सबूत के तौर पर कोर्ट में परिवाद दायर कर पेश किया गया था। ACJM-1 ने दारोगा अशोक कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। दारोगा अशोक कुमार को गिरफ्तार करने का निर्देश जारी किया गया है। कोर्ट द्वारा निर्गत गिरफ्तारी वारंट सीतामढ़ी एसपी को भेजा गया है।

विज्ञापन
जिसमें दारोगा अशोक कुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए गए हैं। फिलहाल जिस दारोगा पर कोर्ट ने 10 अगस्त को गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया है। लेकिन सीतामढ़ी न्यायालय और सीतामढ़ी एसपी कार्यालय से महज 10 कदम की दूरी पर स्थित डुमरा थाने में वह तैनात है।
बता दें कि मेजरगंज निवासी प्रभात कुमार ने सीतामढ़ी न्यायालय में एक परिवाद दायर किया था जिसके तहत धारा 385 यानी रंगदारी में कोर्ट में संज्ञान लेते हुए हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
Comments are closed.