छपरा- बिहार के सारण जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां पर एक अनियंत्रित ट्रक ने कई महिलाओं को रौंद डाला. जिससे घटनास्थल पर 3 महिलाओं की मौत हो गयी. जबकि इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया. वहीं 5 महिलाएं अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है. इस घटना के बाद लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है. स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया है.
आक्रोशित लोगों ने मशरक-मलमलिया मुख्य पथ एसएस 73 को जाम कर दिया। आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। करीब छह घंटे बाद सुबह साढ़े चार बजे लोगों ने जाम हटाया. सुबह में जाम समाप्त होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, छपरा के मशरक में बड़ी संख्या में महिलाएं शादी की रस्म निभा रही थीं. तभी अचानक एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. इस हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई. इससे मौके पर कोहराम मच गया. शादी की खुशियां पल भर में ही मातम में बदल गईं. वहीं, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
घटना में घायल हुए लोगों के परिजनों ने बताया कि गांव के सभी लोग लुकमान हुसैन के बेटे की शादी में पचरौड़ के टीकमगढ़ गये थे. वहीं घर की महिलाएं डोमकच कर रही थी. उसी दौरान अनियंत्रित ट्रक जो सिवान की तरफ से मशरक आ रहा था उसने कुचल दिया. सूचना पाकर मौके पर मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार, डीएसपी इंद्रजीत बैठा, बीडीओ मो. आसिफ, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, तरैया और इसुआपुर थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम में भेज दिया है, वहीं मामले में जांच पड़ताल कर रही है. गांव में इतनी बड़ी घटना से मातम छाया हुआ है.
Comments are closed.