Samastipur: सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार के कार्यालय पर विजिलेंस का छापा, अवैध संपत्ति अर्जित करने का मामला
समस्तीपुर- आय से अधिक संपत्ति मामले में विशेष निगरानी विभाग की टीम द्वारा सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार के समस्तीपुर स्थित कार्यालय और बेगूसराय स्थित आवास पर छापेमारी की जा रही है. नवीन कुमार पर सरकारी पद का दुरुपयोग कर 2.17 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में विशेष निगरानी इकाई की छापेमारी हो रही है.

विज्ञापन
निगरानी थाना में उनके खिलाफ करीब 2 करोड़ 17 लाख 34 हजार 766 रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार समस्तीपुर के सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित कर रखी है.
इसके बाद विशेष निगरानी इकाई ने इनके खिलाफ जाल बिछाना शुरू किया. पुख्ता सबूत हाथ लगने के बाद शुक्रवार की सुबह एसयूवी की दो टीमों ने नवीन कुमार के समस्तीपुर और बेगूसराय के आवास पर एक साथ धावा बोला. इससे पहले इनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा किया गया था.
Comments are closed.