सहरसा- सहरसा में उत्पाद विभाग की टीम ने अभियान चलाकर शराब पीने और बेचने के आरोप में एक साथ 64 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई के अवैध शराब के कारोबारियों और शराब पीने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया है।
सहरसा में उत्पाद विभाग की टीम ने जिला पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर तीन जिलों में छापेमारी कर 64 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में शराब कारोबारी और शराब पीने वाले लोग शामिल हैं। गिरफ्तार लोगों के पास से भारी मात्रा में शराब भी बरामद दिया गया है। फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।

विज्ञापन
उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि सहरसा, मधेपुरा और खगड़िया की टीम के साथ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में सघन अभियान चलाया गया, जिसमें बड़ी सफलता मिली है। शराब पीने और बेचने के आरोप में 64 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब भी बरामद किया गया है। बता दें कि उत्पाद विभाग की टीम शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए जिले में लगातार अभियान चला रहा है।
Comments are closed.