पटना- एनडीए गठबंधन में टूट की खबर आने के बाद से ही बिहार की राजनीति में सरगर्मी तेज है. इस राजनीतिक हलचल के बीच आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि जो खबर राष्ट्रीय जनता दल को लेकर चल रही है, वह सिर्फ अफवाह मात्र है. आरजेडी जनता दल यूनाइटेड से हाथ नहीं मिलाने वाली है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमारे प्रवक्ता पता नहीं क्या-क्या बोल देते हैं, इसलिए पार्टी ने फिलहाल प्रवक्ता की सूची रद्द कर दी है.

विज्ञापन
जगदानन्द सिंह से जब पूछा गया कि पार्टी की बैठक होने वाली है, विधायक को भी आपने बुलाया है. आपके सहयोगी कांग्रेस ने भी विधायकों की बैठक बुलाई है. माले ने भी अपने विधायकों की बैठक बुलाई है तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. आरजेडी सदस्यता अभियान चला रही है और सदस्यता अभियान को लेकर ही दो बार विधायकों की बैठक हम लोगों ने बुलाई है और इस बार भी संगठन के कार्य को लेकर ही विधायकों की बैठक राष्ट्रीय जनता दल ने बुलाया है.
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि चाचा भतीजा एक हो रहे हैं, इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि चाचा और भतीजे का रिश्ता तो प्रकृति ने बना कर भेजा है, वह रिश्ता रहेगा ही. उन्होंने कहा कि जिन बातों को आप लोग तूल दे रहे हैं. वैसी कोई बात नहीं है. हम लोग लगातार अपने संगठन को मजबूत कर रहे हैं और 2024 और 2025 की तैयारी राष्ट्रीय जनता दल कर रही है. कोई भी कुछ कहे हम इन बातों को अफवाह मानते हैं. फिलहाल ऐसी किसी भी तरह की राजनीति बिहार में राष्ट्रीय जनता दल नहीं कर रही है.
Comments are closed.