पटना- बिहार में बोंचहा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही एनडीए में सहयोगी दल विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. मुकेश सहनी एनडीए में बने रहेंगे या फिर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा इसको लेकर फैसला अगले 10 दिनों में हो जाएगा.
ऐसा इसलिए कि चुनाव आयोग ने शनिवार को बोंचहा विधानसभा सीट पर उप चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. 12 अप्रैल को बोंचहा सीट के लिए उपचुनाव होगा. बिहार मे बिहार में होने वाले इस इकलौते उपचुनाव के लिए नामांकन 17 मार्च से 24 मार्च तक होना है.

विज्ञापन
मुकेश सहनी ने पहले ही ऐलान किया है कि बोंचहा विधानसभा सीट पर उनकी पार्टी किसी भी कीमत पर लड़ेगी और इसी बीच अब बीजेपी ने भी इस सीट पर दावा ठोक दिया है.और बीजेपी नेता बेबी कुमारी को इस सीट से उम्मीदवार बनाने के संकेत दे दिए हैं. बोंचहा सीट पर पहले बीजेपी नेता बेबी कुमारी विधायक रह चुकी हैं.
बता दें कि इसी दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और 53 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ अपने उम्मीदवार भी खड़े किए थे. उत्तर प्रदेश चुनावी नतीजे में मुकेश सहनी की पार्टी को सफलता तो नहीं मिली मगर इसके बाद से ही एनडीए से उनकी विदाई को तय माना जा रहा है.
मुकेश सहनी की एनडीए से विदाई होने की खबरों पर बीजेपी नेता अरविंद कुमार सिंह ने कहा, गठबंधन में जो सहयोगी दल शिष्टाचार की सीमा को पार कर जाते हैं उनके लिए कुछ बच नहीं जाता है.
Comments are closed.