पटना- बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है. मार्च में अधिकतम तापमान ने 11 वर्षों का रिकार्ड तोड़ डाला। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गुरुवार को प्रदेश में पटना सबसे गर्म रहा, यहां का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजधानी का न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री दर्ज किया है। इससे पहले 25 मार्च 2011 को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री दर्ज किया गया था। हालांकि, मार्च महीने की बात करें तो सबसे ज्यादा तापमान 2010 में 41.4 डिग्री तक पहुंचा था। प्रदेश में सबसे कम तापमान गया का 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

विज्ञापन
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में पछुआ का प्रभाव बने होने के कारण ऐसा हो रहा है. प्रदेश में पछुआ की गति 6-8 किमी प्रति घंटा है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अगले चार-पांच दिनों तक मौसम शुष्क बना होगा. आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा. पछुआ हवा के प्रभाव से राज्य का मौसम ऐसा होने वाला है.
प्रदेश में अभी अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. आने वाले समय में अभी अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी होगी. अधिकतम तापमान में सामान्य से दो-चार डिग्री की वृद्धि के आसार हैं. यानी बहुत जल्द बिहार में पारा 40 के पार रहने वाला है. ऐसे में लू आदि को लेकर भी सतर्क रहने की जरूरत है. अप्रैल में तापमान में वृद्धि होने के साथ प्रदेश में हल्की बारिश का भी पूर्वानुमान है.
Comments are closed.