पटना- आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में निगरानी की टीम पटना सिटी के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी कर रही है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में पटना सिटी के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के यहां दबिश दी है. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैश और अन्य दस्तावेज बरामद होने की सूचना है.
ड्रग इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार के आवास समेत चार ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी चल रही है. जिसमें पटना के सुल्तानगंज स्थित मलेरिया ऑफिस, इसी इलाके में स्थित इनका घर, पटना के ही गोला रोड में इनका प्राइवेट ऑफिस, गया में फ्लैट और प्राइवेट फार्मेसी कॉलेज शामिल है।
निगरानी विभाग के विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरामद कैश करीब 3 से 4 करोड़ रुपए के बीच हो सकती है। जांच टीम से मिली जानकारी के अनुसार यहां से अब तक ढ़ाई किलो चांदी और आधा किलो से अधिक सोना की ज्वेलरी मिली है। हालांकि, इसमें कुछ ज्वेलरी जितेंद्र कुमार के भाई की पत्नी के भी हैं।

विज्ञापन
पटना के ही ईस्ट बोरिंग कैनाल रोड में जितेंद्र कुमार ने एक फ्लैट खरीद रखा है। इन्होंने दूसरा फ्लैट झारखंड की राजधानी रांची में खरीद रखा है। जांच टीम का दावा है कि काली कमाई के जरिए अर्जित की गई चल-अचल संपत्तियों से जुड़े और भी कागजात मिल सकते हैं।इसके अलावा कई दस्तावेज बरामद किया गया जिसका आकलन किया जा रहा है.
Bihar: नवादा में दहेज के लिए नई दुल्हन की हत्या, 18 दिन पहले हुई थी शादी
Comments are closed.