पटना- लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है. कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी पारिवारिक कलह के कारण. इस बार तेज प्रताप ने मीडिया कर्मी को निशाने पर लिया है. उन्होंने कई मीडियाकर्मियों को मानहानि का नोटिस भेजा है. उन्होंने मीडियावालों का स्टिंग भी किया। एक यूट्यूबर पर उन्होंने अपनी छवि खराब करने का आरोप लगाया और उसे अपने स्टिंग में साबित करके भी बताया. उसी वक्त तेज प्रताप ने अपने ब्लॉग में चेतावनी दे दी थी कि वो ऐसे पत्रकारों पर मानहानि का केस करेंगे. अपने कहे मुताबिक उन्होंने 9 पत्रकारों को लीगल नोटिस भिजवा दिया है.
इस नोटिस को खुद तेज प्रताप ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पत्रकारों को मैंने मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा. तेज प्रताप की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता नवल किशोर झा द्वारा इस नोटिस को तैयार किया गया है. नोटिस में नौ पत्रकारों के नाम हैं. इन नौ लोगों को अलग अलग चैनलों और वेबसाइटों का पत्रकार और उनके मीडिया संस्थान का उल्लेख किया गया है.

विज्ञापन
दरअसल फेसबुक पेज पर ‘सेकेंड लालू तेज प्रताप यादव’ नाम के यूजर आईडी से एक वीडियो जारी हुआ था. जिसमें लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने इस वीडियो में अपना इंटरव्यू लेने आए एक यूट्यूब ब्लॉगर को एक्सपोज करने का दावा किया. वह पहले इस यूट्यूब ब्लॉगर से अपने आवास में बात करते नजर आते हैं. पहले कैमरा रखने के लिए कहते हैं और फिर बातचीत के लिए बुलाते हैं लेकिन यूट्यूबर इंटरव्यू लेने की बजाय वहां से भाग जाता है. जिसके बाद तेजप्रताप भी अपने आवास से बाहर आकर उसका पीछा करते हैं. इस बीच लगातार उस यूट्यूबर से अपना इंटरव्यू लेने के लिए कहते हैं लेकिन ब्लॉगर वहां से निकल भागता है.
हालांकि तेजप्रताप उस यूट्यूबर का पीछा नहीं छोड़ते हैं और अपनी अपनी गाड़ी में बैठ कर उसे फोलो करने लगते हैं. थोड़ी दूर आगे जाते हैं तो पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के आवास के सामने उस यूट्यूबर की गाड़ी लगी होती है. जिसे देखकर आरजेडी नेता भी अपनी गाड़ी में बैठे-बैठे वीडियो बनाते हैं और यह आरोप लगाते हैं कि मांझी के आवास से उनको बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. वो ये भी आरोप लगाते हैं कि उस यूट्यूबर ने दरअसल मांझी के इशारे पर ही उन्हें बदनाम करने के लिए गलत खबरें चलाई थी. उसी दिन अपने ब्लॉग पर ही तेज प्रताप ने ये कह दिया था कि ऐसे पत्रकारों पर वो जल्द ही मानहानि का दावा भी करेंगे.
Comments are closed.