The News Wall
साहस सच दिखाने की।

Patna: स्पीकर विजय सिन्हा 15 अगस्त को विधानसभा में फहराएंगे तिरंगा, कहा-संवैधानिक कर्तव्यों का पालन करूंगा

- sponsored -

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

पटना- बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद की कुर्सी खतरे में है. ऐसे में 15 अगस्त को बिहार विधानसभा में स्पीकर ध्वाजारोहण करेंगे या नहीं इसपर संशय बना हुआ है. इस बीच विजय सिन्हा ने कहा है कि जब तक संवैधानिक पद पर हैं अपने संवैधानिक कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे. बिहार विधानसभा की गरिमा को बढ़ाने के लिए जितना भी अवसर मिला, हमने किया है. उसे लोगों ने देखा है. हमारी कोशिश रहेगी कि वो गरिमा बढ़ते रहे.

दरअसल विजय सिन्हा से पूछा गया कि क्या वे 15 अगस्त को सदन में झंडोतोलन करेंगे? इस पर विजय सिन्हा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि जब तक संवैधानिक पद पर हूं कर्तव्यों का पालन करूंगा.

विज्ञापन

विज्ञापन

नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने के बाद 7 दलों की ओर से 164 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के खिलाफ बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव विधानसभा सचिव को दिया है. लेकिन इस पर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. महागठबंधन के आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र का कहना था विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा बीजेपी कोटे से आते हैं और बीजेपी अल्पमत में चली गई है, इसलिए उनको खुद इस्तीफा दे देना चाहिए.

माना भी जाता है कि विधानसभा अध्यक्ष आरजेडी को मिलना तय है. ऐसे में अगर विधानसभा अध्यक्ष आरजेडी के पास जाता है तो विधान परिषद सभापति का पद जेडीयू के कोटे में जाना तय है. फिलहाल अवधेश नारायण सिंह विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हैं. सिंह को नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है, लेकिन सरकार परिवर्तन के बाद बीजेपी के हाथ से यह पद जाना तय हो गया है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

- Sponsored

- Sponsored

Comments are closed.