The News Wall
साहस सच दिखाने की।

Patna: प्रतिरोध मार्च के बाद बोले भाई बीरेंद्र- ‘पहले अंग्रेजों को हटाया, अब RSS के रंगरेजों को हटाएंगे’

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

पटना- बिहार में महागठबंधन की तरफ से रविवार को राजधानी पटना समेत राज्य की अन्य जिलों में प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया गया. पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सगुना मोड़ से इनकम टैक्स गोलंबर तक यह मार्च निकाला गया. जिसके बाद राजद की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला और राज्यपाल के नाम अपना ज्ञापन सौंपा. जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद राजद नेता भाई बीरेंद्र ने कहा कि देश की जनता पहले अंग्रेजों को मिलकर हटाया था, अब यही जनता बीजेपी और आरएसएस जैसे रंगरेज को हटाएगी.

विज्ञापन

विज्ञापन

पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाई बीरेंद्र ने कहा कि ’15 किलोमीटर लंबे इस मार्च को लोगों का जन समर्थन मिला है. ऐसा आयोजन हमने पहले कभी नहीं देखा था. लोग महंगाई, बेरोजगारी, खेत में पानी नहीं रहने से काफी आक्रोशित हैं.’ उन्होंने बताया कि महागठबंधन की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन दिया गया है. भाई बीरेंद्र ने कहा कि यह रोड शो नहीं था. हर तरफ महागठबंधन के कार्यकर्ता थे. बिहार समाजवादियों की धरती रही है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बहुत कुछ कहा है लेकिन यह बिहार जननायक कर्पूरी ठाकुर, मधु लिमये की धरती रही है. उन्होंने बताया कि यही धरती है, जहां से बापू ने आजादी की लड़ाई लड़ी. देश की आजादी की लड़ाई जब चल रही थी तब यही आरएसएस और तब के जनसंघ ने अंग्रेजों की मुखबिरी की थी. देश की जनता ने मिलकर अंग्रेजों को हटाया था. अब बीजेपी-RSS रूपी अंग्रेजों की बारी है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

- Sponsored

- Sponsored

Comments are closed.