पटना- बुधवार को बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने होली में जहरीली शराब से मौत को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान महुआ से RJD विधायक मुकेश रौशन आंखों पर काली पट्टी बांधकर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मैं सुशासन बाबू हूं, मुझे कुछ नहीं दिख रहा है। विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही कल 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
बुधवार को सदन की कार्यवाही प्रारंभ होते ही सदन में भी जहरीली शराब पीने से हो रही मौत को लेकर विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. विपक्षी सदस्यों ने कहा कि लोग जहरीली शराब पीकर मर रहे हैं और प्रशासन कह रहा है कि बीमारी से मौत हो रही है. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा सदस्यों को बार-बार शांत रहने की अपील करते रहे, लेकिन विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा. बता दें कि होली के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में संदिग्ध परिस्थिति से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. प्रशासन इसे बीमारी से मौत की बात कह रहा है.

विज्ञापन
बिहार में 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी है. राज्य में पूर्ण शराबबंदी को लागू हुए 6 साल बीत चुके हैं. इन 6 सालों के दौरान शायद ही कोई ऐसा दिन बीता हो जिस दिन बिहार के शराबबंदी कानून तोड़ने की खबर ना आई हो. पुलिस की सख्ती के बावजूद शराबबंदी वाले बिहार में शराब धड़ल्ले से बिक रही है. होली पर जहरीली शराब पीने से अलग-अलग जिलों में अब कर 41 मौत हो चुकी हैं, साथ ही 24 से ज्यादा लोगों का इलाज जारी है. इनमें कई लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई है.
Comments are closed.