पटना- पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और नीतीश कुमार के बीच दूरियां बढ़ गई हैं. अब दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इन सबके बीच आरसीपी सिंह की बेटी लिपि सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. लिपि सिंह ने अपने जमीन के कागजात में कई भ्रामक जानकारी दी है.
लिपि सिंह के नाम से जो जमीन के कागजात हैं उसमें कई भ्रामक तथ्य हैं. साल 2014 में लिपि सिंह के नाम जो लैंड रिकॉर्ड्स (जमीनी दस्वावेज) हैं, उसके मुताबिक 9472 लैंड रिकॉर्ड्स (जमीनी दस्वावेज) की रजिस्ट्री साल 2014 में हुई. खास बात यह है कि लिपि सिंह ने अपने पिता या पति के नाम के आगे गिरजा सिंह का नाम लिखा है और खुद को गिरजा सिंह की मदर बताया है. जबकि लिपि सिंह गिरजा सिंह की पुत्री हैं.
व्यवसाय में लिपि सिंह ने अन्य कैटेगरी दर्शाया है. साल 2015 में भी लिपि सिंह के नाम लैंड रिकॉर्ड्स (जमीनी दस्वावेज) है, लैंड रिकॉर्ड्स (जमीनी दस्वावेज) नंबर 5727 की रजिस्ट्री 11 जून 2015 को हुई. यहां भी पिता या पति के नाम के आगे गिरजा सिंह का नाम है और लिपि सिंह ने गिरजा सिंह को पुत्री करार दिया है.

विज्ञापन
खास बात यह है कि सरकारी नौकरी में होने के बावजूद लिपि सिंह ने अपने व्यवसाय को कृषि के रूप में दर्शाया है. तीसरी लैंड रिकॉर्ड्स (जमीनी दस्वावेज) भी लिपि सिंह के नाम है. साल 2016 के लैंड रिकॉर्ड्स में लिपि सिंह ने अपने पिता या पति के नाम के आगे गिरजा सिंह दर्शाया है और व्यवसाय में कृषि दिखाया गया है. लैंड रिकॉर्ड्स नंबर 8107 की रजिस्ट्री 24 अगस्त 2016 को हुई थी. तीनों ही लैंड रिकॉर्ड्स नालंदा जिले से संबंधित हैं. खास बात यह है कि किसी भी लैंड रिकॉर्ड्स में पिता आरसीपी सिंह का नाम नहीं है. पिता का नाम छुपा लिया गया है. पिता या पति के नाम के जगह गिरजा देवी नाम लिखा गया उसमें भी रिश्ते भ्रामक हैं.
बता दें कि पार्टी की ओर से आरसीपी सिंह से संपत्ति को लेकर सफाई मांगी गई थी. आरोप लगने के बाद आरसीपी सिंह ने जदयू से इस्तीफा दे दिया. आरोप है कि आरसीपी सिंह ने अपने दो पुत्री के नाम से भी संपत्ति अर्जित किए हैं. आपको बता दें कि आरसीपी सिंह की दो पुत्री है. पहली पुत्री का नाम लिपि सिंह है, जो आईपीएस ऑफिसर हैं. दूसरी पुत्री का नाम लता सिंह है, आरसीपी सिंह की पत्नी का नाम गिरजा सिंह है.
Comments are closed.