Patna: तत्काल प्रभाव से हटाए गए बख्तियारपुर रेल थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, टिकट मांगने पर चलती ट्रेन में बुजुर्ग TTE को बेरहमी से पीटने का आरोप
पटना- बख्तियारपुर रेल थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उन्हें पटना रेल पुलिस लाइन बुला लिया गया है। गुरुवार को कार्रवाई करते हुए रेल एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बख्तियारपुर रेल थाना प्रभारी का लाइन क्लोज कर दिया है। रेल एसपी ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। सुनील कुमार सिंह बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। काफी समय से इनका ट्रांसफर रेल पुलिस में है। दरअसल, यह कार्रवाई बुधवार को दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में हुए प्रकरण को लेकर की गई है।
दरअसल, बख्तियारपुर जीआरपी थाने में तैनात एएसआई सुनील कुमार सिंह दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस की एसी कोच में बिना टिकट के सफर कर रहा था। दारोगा किसी दूसरे यात्री की सीट पर बैठा था। यात्री के ट्रेन में पहुंचने पर बुजुर्ग टीटीई दिनेश कुमार सिंह ने जब एएसआई सुनील सिंह से सीट खाली करने की बात कही तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। बख्तियारपुर स्टेशन पर ट्रेन खड़ी कर आरोपी दारोगा ने अन्य जीआरपी जवानों के साथ मिलकर वृद्ध टीटीई दिनेश कुमार सिंह की जमकर पिटाई कर दी।

विज्ञापन
बुजुर्ग टीटीई हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा लेकिन आरोपी दारोगा टीटीई के ऊपर लात घूसे चलाता रहा। पिटाई करने के बाद आरोपी दारोगा सुनील सिंह अपने साथियों के साथ बख्तियारपुर स्टेशन पर उतर गया। घायल टीटीई का मोकामा स्टेशन पर डॉक्टरों ने इलाज किया। बुजुर्ग टीटीई ने कहा है कि बख्तियारपुर और मोकामा स्टेशन पर जीआरपी ने उनका आवेदन नही लिया। इस घटना को लेकर ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्रियों में गहरा आक्रोश देखा गया।
एक तरफ मामला सामने आने के बाद रेल एसपी ने थानेदार पर कार्रवाई कर दी। मगर, दूसरी तरफ रेल पुलिस ने हटाए गए थानेदार के बयान पर बख्तियारपुर रेल थाना में सीनियर टीटीई के खिलाफ भी FIR दर्ज कर दिया है। जो IPC की गंभीर धाराओं में हुई है। इस मामले पर रेल पुलिस के अधकारी का कहना है कि अगर सीनियर टीटीई ने ट्रेन के भागलपुर पहुंचने के बाद वहां कोई मामला दर्ज कराया होगा और उसकी जीरो FIR हमारे पास आएगी तो उसके आधार पर भी कार्रवाई होगी। फिलहाल इस केस की जांच अभी जारी है।
Comments are closed.