Patna: दूल्हे के सामने प्रेमी ने दुल्हन को पहनाया वरमाला, मांग में सिंदूर डालकर रचाई शादी, ग्रामीणों ने प्रेमी को जमकर पीटा
पटना- बिहार के पटना में दनियावां प्रखंड में हुई एक शादी के दौरान अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई. जयमाला के दौरान दुल्हन के प्रेमी ने दूल्हे से जयमाला छीनकर खुद लड़की को पहना दिया. इतना ही नहीं उसकी मांग में सिंदूर भी डाल दिया. दुल्हन के प्रेमी की इस हरकत को देखकर हर कोई हैरान रह गया. वहीं, काफी हो हंगामे के बाद बारात वापस लौट गई. पूरा मामला दनियावां प्रखंड के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एरई गांव का है.
बताया जाता है कि एरई गांव की रहने वाली लड़की की शादी नवादा जिले के जवाहर नगर निवासी दिवाकर पांडेय के बेटे अक्षय कुमार के साथ तय थी. तयशुदा मुहुर्त के हिसाब से सोमवार को बरात गांव पहुंची. रात 11 बजे बाद जयमाल की रस्म के लिए लड़की स्टेज पर आयी. लड़का अक्षय कुमार हाथ में जयमाला लेकर लड़की की तरफ बढ़ा और दुल्हन को माला पहनाने के लिए उसके सामने खड़ा हो गया लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा हो गया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी.

विज्ञापन
हुआ यूं कि खगड़िया से आया लड़की का प्रेमी स्टेज पर चढ़ा और फिर उसने दूल्हे के हाथ से जयमाला छीन लिया. उसके बाद उसने वो माला खुद प्रेमिका के गले में डाल दी. साथ ही मांग में सिंदूर भी भर दिया. प्रेमी के इस दुसाहस को देखकर वहां मौजूद बारातियों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. ये देख दुल्हन भी अपने प्रेमी को बचाने के लिए आगे बढ़ी. वहीं मारपीट के बाद ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
वहीं, लड़की के परिवार वाले इस शादी को मानने के लिए तैयार नहीं हैं लेकिन थाने में अब तक कोई शिकायत भी दर्ज नहीं कराई है. पुलिस का कहना है कि मामला सामाजिक स्तर पर ही सुलझ सकता है, यह हम भी चाहते हैं. वहीं, पूरे इलाके में ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.
Comments are closed.