पटना- केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में लगातार चार दिनों से हिंसक प्रदर्शन जारी है. अब सियासी लपटें भी उठने लगी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आज नीतीश की पुलिस और प्रशासन पर सीधा आरोप लगाया था. जायसवाल के बयान पर बिफरे जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने पलटवार किया है. जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने जवाब देते हुए कहा है कि संजय जायसवाल अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं।

विज्ञापन
ललन सिंह ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार गुड गवर्नेंस के लिए जाने जाते हैं। वो जानते हैं कि कैसे सरकार चलती है। ललन सिंह ने आगे कहा कि प्रशासन आखिर संजय जायसवाल को क्यों टारगेट करेगा। ललन सिंह ने आगे संदेश देते हुए कहा कि संजय जायसवाल इस मामले में लोगों को समझाएं, जेडीयू को नहीं। नीतीश कुमार को सब पता है कि सरकार कैसे चलती है।
ललन सिंह के बयान से पहले संजय जायसवाल ने कहा कि सुनियोजित ढ़ंग से साजिश करते हुए बिहार को बदनाम किया जा रहा है। इस विरोध में पुलिस की भूमिका ठीक नहीं रही है।
Comments are closed.