The News Wall
साहस सच दिखाने की।

Patna: जब हम IAS थे…तब नीतीश टिकट के लिए भटक रहे थे- RCP सिंह

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

पटना- आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया है. हमला करते हुए RCP सिंह ने कहा कि एक समय बिहार में नीतीश कुमार की औकात क्या थी, उनसे मेरी औकात तब भी ज्यादा थी और अब भी ज्यादा है. जब वो कुछ नहीं थे और टिकट के लिए घूम रहे थे, तब हम आईएएस थे. हम 1982 में आईएएस बन चुके थे, वो क्या हमको पहचान देंगे.

आरसीपी सिंह भोजपुर जिला में कार्यकताओं से मिलने आरा पहुंचे थे. जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए ये बातें कही. आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने नेवी की परीक्षा दी थी लेकिन फेल हो गए और हम आईएएस के परीक्षा में पूरे भारत मे 13 वा रैंक लाये थे.

विज्ञापन

विज्ञापन

कोई किसी को पहचान नहीं देता. लोकतंत्र के इस देश में सभी नागरिक एक सम्मान हैं. वहीं, बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने गोलमटोल जवाब देते हुए कहा कि मेरे लिए सारे दरवाजे खुले हैं, अभी हम सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. आगे क्या होगा ये अभी पता नहीं.

वहीं, नीतीश कुमार के पीएम चेहरा बनने के सवाल पर वो बोले कि ममता बनर्जी, अखिलेश यादव या कई और ऐसे नेता हैं, वो सभी खुद में एक शख्शियत हैं. जो खुद इतना बड़ा नेता है वो इनको क्या नेता मानेगा.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

- Sponsored

- Sponsored

Comments are closed.