पटना- राबड़ी देवी ने शराबबंदी कानून में संशोधन को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार की नियत शराबबंदी को लेकर साफ नहीं, अगर सही से शराबबंदी लागू होती तो हमलोग भी साथ देते. वहीं, बिहार में बिगड़ते लॉ एंड ऑडर पर भी उन्होंने सख्त प्रतिक्रिया दी और कहा कि सरकार पंगू हो चुकी है. योगी को ही मुख्यमंत्री बना दीजिये.
विधान परिषद की कार्यवाही में भाग लेने पहुंची पूर्व सीएम ने साफ-साफ कहा कि बिहार की सरकार पंगू हो चुकी है. इसलिए कार्रवाई नहीं कर रही. बिहार में आए दिन लूट, हत्या की घटनाएं हो रही हैं. ये सरकार मजबूत नहीं है, सरकार ने अफसरों के भरोसे सब कुछ छोड़ दिया है. ऐसे क्या बिहार चलेगा और कैसे विधि व्यवस्था ठीक होगी. वहीं, यूपी में योगी सरकार को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी और कहा कि बीजेपी नेता जिस तरह बिहार में योगी मॉडल की बात करते हैं, उन्हें बिहार में ही लाकर मुख्यमंत्री बना देना चाहिए.

विज्ञापन
शराबबंदी को लेकर भी राबड़ी देवी ने बड़ा बयान दिया और कहा कि शराबबंदी को लागू करने में बिहार सरकार सक्षम नहीं है. इसीलिए विपक्ष का साथ उन्हें नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून को लेकर सरकारी मनमानी कर रही है और वो कुछ भी करे किसी तरह का संसोधन करे कोई फर्क नहीं पड़ता है. शराबबंदी फेल है और घर-घर शराब की डिलीवरी हो रही है. सिर्फ शराबबंदी का ढोल सरकार पीट रही है.
Comments are closed.