The News Wall
साहस सच दिखाने की।

Patna: ‘सरदार पटेल के वक्त चूक गए, लेकिन 2024 में पटेल समाज के बेटे नीतीश को बनाएं PM’- जीतनराम मांझी

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

पटना- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पीएम उम्मीदवारी को लेकर भले ही अभी तक विपक्षी दलों में एक राय नहीं बन पाई हो लेकिन बिहार में जेडीयू का सहयोगी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा खुलकर सामने आ गया है. पूर्व सीएम और हम नेता जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर लोगों से उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की अपील की है.

मांझी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “देश को जोड़ने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल के वक्त तो हम चूक गएं थें. आज फिर वक्त आ गया है जब हमें मौका मिल रहा है कि पटेल समाज के बेटे नीतीश कुमार जी को हम 2024 में प्रधानमंत्री बनाएं. तब सरदार पटेल ने देश जोड़ा था, अब फिर पटेल का बेटा ही देश तोड़ने वालों से लड़कर देश जोड़ेगा.”

विज्ञापन

विज्ञापन

वैसे गाहे-बगाहे जेडीयू और आरजेडी के नेता नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताते रहे हैं. मंत्रियों ने तो यहां तक कहा है कि बिहार के लोगों की इच्छा है कि नीतीश कुमार दिल्ली के लालकिले पर तिरंगा फहराएं. पप्पू यादव भी इसके समर्थन में दिखाई पड़े हैं.

हालांकि एक दिन पहले जब तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव बिहार दौरे पर आए थे, तब पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने न तो खुलकर नीतीश को पीएम उम्मीदवार माना और न ही उनकी उम्मीदवारी को खारिज किया. उन्होंने कहा कि अभी जल्दबाजी नहीं है. सभी विपक्षी दल के नेता मिल बैठकर इस पर बात करेंगे. सर्वसम्मति से इस पर आने वाले समय में फैसला होगा.

Patna: सुशील मोदी पर बरसे ललन सिंह, बोले-‘बोलने से पहले थोड़ी तो शर्मिंदगी का अहसास कीजिए’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

- Sponsored

- Sponsored

Comments are closed.