Patna: RJD कोटे के मंत्रियों को तेजस्वी यादव की सलाह, कहा- नई गाड़ी नहीं खरीदें.. किसी को पांव नहीं छूने दें
पटना- नीतीश कुमार ने एनडीए से नाता तोड़कर महागठबंधन के साथ मिलकर नई सरकार बनाई है. 16 अगस्त को कैबिनेट का विस्तार किया गया. मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद से ही सरकार विवादों में घिर गई है. खासकर आरजेडी कोटे के मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगे हैं. इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आरजेडी के मंत्रियों के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी किए हैं.
तेजस्वी ने अपने मंत्रियों को निर्देश देते हुए कहा है कि –
1. सरकार में राष्ट्रीय जनता दल के कोटे से बने मंत्री विभाग में अपने लिए कोई नई गाड़ी नहीं खरीदेंगे।
2. राष्ट्रीय जनता दल के मंत्री उम्र में उनसे बड़े कार्यकर्ता, शुभचिंतक, समर्थक या किसी भी अन्य व्यक्ति को पाँव नहीं छूने देंगे। शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम, नमस्ते व आदाब की परंपरा को ही बढ़ावा देंगे।

विज्ञापन
3. सभी मंत्री सभी के साथ सौम्य, शालीन व्यवहार करेंगे तथा बातचीत में सकारात्मक रहेंगे। सादगी से पेश आते हुए सभी जाति/धर्म के गरीब एवं जरुरतमंद लोगों को अविलंब प्राथमिकता के आधार पर मदद करेंगे।
4. किसी से भेंट स्वरूप पुष्पगुच्छ/गुलदस्ता लेने-देने के स्थान पर किताब-कलम के आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे। और इस आशय का आग्रह लगातार करेंगे।
5. सभी विभागीय कार्यों में माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ईमानदारी, पारदर्शिता, तत्परता और त्वरित क्रियान्वयन की कार्यशैली को बढ़ावा देंगे।
6. सभी माननीय मंत्रीगण आदरणीय मुख्यमंत्री जी, बिहार सरकार एवं अपने अधीनस्थ विभागों, कार्य योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी सोशल मीडिया पर भी दें ताकि लोगों को भी सच्चाई का पता चल सके.
Comments are closed.