पटना- यूपी में योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण समारोह में शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए थे। पीएम के लिए किए गए नीतीश के अभिवादन को विपक्ष ने मुद्दा बना लिया। इसे लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है. इसे लेकर पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने शनिवार को कहा कि कुछ तो मजबूरी रही होगी जो नीतीश लखनऊ जाकर पीएम के पैर पर गिर गए।
वहीँ, राबड़ी की चुटकी पर जेडीयू ने जवाब दिया है। जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत में लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी से पूछा कि वो बताएं कि उन्होंने अपनी बहू के साथ क्या किया था? पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम उनके (राजद) की तरह शिष्टाचार नहीं कर सकते। उनसे तो हमारी तुलना की ही नहीं जा सकती। वो तो अपने परिवार के लोगों को गाली तक देते हैं। उपेंद्र ने कहा कि सब जानते हैं कि उनके परिवार में बहुओं की किस बुरी तरह दुर्गति होती है। उपेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार ने सामान्य शिष्टाचार दिखाया है। हम अपनी तुलना राजद से नहीं कर सकते। लालू-राबड़ी परिवार में क्या-क्या होता है यह सब जानते हैं।

विज्ञापन
गौरतलब है कि लखनऊ में शुक्रवार को हुए शपथग्रहण समारोह के बाद से लगातार राजद पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर हमला कर रहा है। इस कार्यक्रम में बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी भी गई थीं। इसी संबंध में शनिवार को जब पत्रकारों ने राबड़ी का पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने चुटकी ली। बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार है। नीतीश कुमार यूपी गए तो सीधे पीएम नरेन्द्र मोदी के पैर पर ही गिर गए। जरूर कुछ न कुछ मजबूरियां रही होंगी।
Comments are closed.